Today Breaking News

गाजीपुर चेयरमैन पद चुनाव जीत कर पति सहित भाजपा का लाज रखीं सरिता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका गाजीपुर के चेयरमैन पद पर चुनाव जीत कर न सिर्फ सरिता अग्रवाल अपने पति निर्वतमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल की बल्कि भाजपा की भी लाज बचाईं। हालांकि मतगणना में शुरुआत तीन चक्र में वह पीछे रहीं। बसपा ऊपर रही लेकिन उसके बाद बढ़त लेनी शुरू की तो फिर वह फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखीं। 

उन्हें कुल 15 हजार 721 वोट मिला है। दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार प्रेमा सिंह के खाते में 12 हजार 971 और तीसरे स्थान पर रहीं सफरुननिशा पत्नी शरीफ राईनी के खाते में 12 हजार 709 वोट हासिल हुआ है। उनके अलावा चंद्रकला गुप्ता(कांग्रेस) 451, दरख्शा परवीन(आप) 162 तथा निर्दल कमर सुल्तान को 306 वोट प्राप्त हुआ है। कुल 43 हजार 877 वोट पड़े थे। 

उनमें 77 वोटरों ने नोटा पर मुहर लगाई जबकि एक हजार 489 वोट अवैध हो गए। मालूम हो कि गाजीपुर नगर पालिका के चेयरमैन पद पर भाजपा की यह लगातार पांचवीं जीत है। हालांकि बसपा पूर्व के चार चुनावों में दूसरे स्थान पर रहती थी लेकिन इस बार वह तीसरे पर चली आई है। खास यह कि गाजीपुर नगर पालिका की पहली महिला चेयरमैन बनने का भी गौरव सरिता अग्रवाल को मिला है। 
'