Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम दर्शन के लिए सकरताली पहुंचे बच्चे, गंवई संस्कृति में दिखाई उत्सुकता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधवपुरम, प्रकाश नगर के जूनियर हाई स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के तहत ग्राम दर्शन कार्यक्रम सदर ब्लाक के ग्राम सकरताली पहुंचे। जन-जन से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चों को खेत-खलिहान सहित रहन सहन, फसलों की जानकारी सहित गांव की सभ्यता-संस्कृति की जानकारी के साथ ही ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों, मंदिरों का भ्रमण कराया गया। बच्चों में गंवई संस्कृति, परिवेश को लेकर उत्सुकता दिखी। 

इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक पासवान की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। बच्चों ने ग्रामीण परिवेश पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, किसान व ग्रामीण जीवन आधारित एकांकी का जीवंत मंचन किया। उसके माध्यम से स्वच्छता व सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को चैतन्य किए। शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना से हुआ। 

विद्यालय के आचार्य गोरख नाथ सिंह, अमित पांडेय, कृपाशंकर राय, विवेक उपाध्याय व आभा राय के नेतृत्व मे टोलियों में बंट कर बच्चे पूरे ग्राम का भ्रमण कर रहे थे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मणिराम मिश्र, राजीव मिश्र, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, रामलोचन यादव, महेंद्र मिश्र, पियूष, शुभम, प्रसून, दिलीप आदि लोग उपस्थित थे।
'