Today Breaking News

गाजीपुर: आंगनबाडी़ कार्यकत्रियों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना विकास भवन में 49वें दिन जारी रहा तथा 4 दिनों से शुरू हुये क्रमिक अनशन के क्रम में बृहस्पतिवार को मनिहारी ब्लाक की कार्यकत्रियों ने अनशन किया, जिसमें ब्लाक अध्यक्ष माया राय, आशा दुबे, इंदू राय, दुर्गा देवी, माया सिंह, विमला, वंदना अनशनरत रही। जिला अध्यक्ष चंद्र प्रभा सिंह ने कहा कि जब तक 13 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन प्रदेश स्तर पर जारी रहेगा। 

मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष माया राय ने कहा कि हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं अभी तो हम बहने क्रमिक अनशन पर हैं अगर सरकार हम लोगों की मांगे नहीं मानती है तो हम आमरण अनशन से भी पीछे हटने वाली नहीं है। मंडल अध्यक्ष शीला तिवारी ने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी वाहनों की मांगे पूर्णतया जायज है उसे उत्तर प्रदेश सरकार को पूरा करना ही पड़ेगा। 

जिला संरक्षक अमरनाथ दुबे जिला, महामंत्री डॉ माया सिंह  व जिला कोऑर्डिनेटर तिलकू कुशवाहा ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को मनवा कर रहेंगी। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जल्दी उचित मांगें मान लेनी चाहिए। धरने का संचालन जिला मीडिया प्रभारी राजेश एडवोकेट ने कहते हुए यह कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को किसी से भयभीत व डरने की जरूरत नहीं है। धैर्य बनाए रखें सफलता जरुर मिलेगी। 

इस दौरान लालची देवी, रुबीना बेगम, अनीशा, सुनीता सिंह, तारा आर्यन, अतिसुंदरी, आशा राय,  पुष्पा सिंह, अफसाना बेगम, संगीता कुशवाहा पुष्पा उर्मिला सुनीता श्रीवास्तव,पुष्पा, उर्मिला, सुनीता श्रीवास्तव, लालसा देवी, मीरा सिंह, मंजू सिंह, राजू देवी, शांति देवी, रंभा देवी आदि सैकड़ों कार्यकत्रियाँ मौजूद रही।

'