Today Breaking News

गाजीपुर: बच्चों के लिए शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी ने  शनिवार को जयनगर कुन्डेसर तहसील मोहम्मदाबाद में रीवरडल ग्लोबल स्कूल में स्पोर्टस-डे पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्पोर्टस डे पर स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रत तथा 400 मी. की रीले दौड़, लांग जंप, हार्डल दौड़ एवं अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित लोगो का मनमोह लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होते हुए यहां के बच्चो का मनोबल उचां है इन्हे और मेतनत करते हुए आगे बढने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जीवन में शिक्षा जिस प्रकार जरूरी है उसी प्रकार खेल-कूद भी उसी प्रकार है जरूरी जिससे बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक स्थिति मजबूत होती है। स्पोर्स्टस चाहे वो सिंगल हो या टीम गेम सब आगे आने की जरूरत है। उन्होने बच्चो से कहा कि अगर आप किसी भी स्टेज पर फेल होते है तो हिम्मत नही हारनी चाहिए बल्कि और आगे बढने की उम्मीद अपन अन्दर रखनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि कल से आज मै कितना बेहतर हूं, और आगे कितना बेहतर बनूगां। कार्यक्रम के अन्त में बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद ज्ञान प्रकाश यादव ने उपस्थित बच्चो से सच्चे  तन, मन, एवं भावी शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद की। इस अवसर पर प्रबन्धम बृजेश नारायण सिंह, सेक्रेटरी वरूण नारायण सिंह, प्रधानाचार्य मेघा माल्या एंव अध्यापगण, अतिथिगण उपस्थित थे।

'