Today Breaking News

गाजीपुर: खराब विद्युत वसूली पर डीएम नाराज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर  जिलाधिकारी के. बालाजी की अध्यक्षता में गुरुवार को कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मनोरंजन, विद्युत देय, मंडी समिति, बाट-माप, नगर पालिका, आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प देय, आदि की समीक्षा की गयी। 

मनोरंजन कर एवं मुहम्मदाबाद, सैदपुर, जमांनियां मे विद्युत देय वसूली मे खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूरा करने तथा कासिमाबाद मे चकबन्दी के प्रकरण लम्बित पाये जाने पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद को उसके निस्तारण का निर्देश दिया। व्यापार कर मे लक्ष्य के सापेक्ष गाजीपुर, जमांनियां, मुहम्मदाबाद मे कम प्रगति पायी गयी। जिलाधिकारी ने तहसीलवार  2 लाख से उपर के बकायेदारों की सूची प्रस्तुत करने को कहा। 

सदर एवं जमानिंया तहसील मे अमीनों द्वारा कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के बालाजी ने पट्टा आवंटन के सम्बन्ध मे सभी उपजिलाधिकारियों से जानकारी ली जिसमे कासिमाबाद मे पट्टा आवंटन न किये जाने  पर जनवरी माह तक उसे पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि वरासत मे सम्बन्ध मे प्राप्त शिकायतो को  गम्भीरता से लेते हुए वरासत के मामलों का अविलम्ब निस्तारण किया जाय। 

जिलाधिकारीयों ने कहा कि पोर्टल पर जो भी आनलाईन शिकायतें आती है उसे ससमय निस्तारण किया जाय एवं उसे डिफाल्टर न होने दे। बैठक मे दैवी आपदा, नजारत, दुर्घटना बीमा, ई-डिस्ट्रिक, के प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी जाति,आय,निवास के प्रमाण पत्रों को जारी करने मे किसी प्रकार का बिलम्ब न किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन, गैस रिफलिंग को संज्ञान मे लेते हुए उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाय। खनन की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर उचित कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/राजस्व, भू-राजस्व, एसओसी, समस्त उपजिलाधिकारी, एवं सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
'