Today Breaking News

गाजीपुर: जनपद के खुशहाली के लिए पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने किया सरस्वती पूजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर  बसंत पंचमी प्रकृति के साथ ही संपूर्ण मानव जगत को नूतन ऊर्जा से लेकर उमंग उल्लास व नए विचारों से समृद्ध करने वाला एक अलौकिक पर्व है। देवभूमि भारत में ऐसी मान्यता है कि आज के दिन ज्ञान की आराध्य देवी मां सरस्वती अपने भक्तों पर अपनी अनुकंपा की अविरल अमृत वर्षा करती है आज के दिन शुरू किए जाने वाला कोई भी कार्य शुभ व मंगलकारी हो जाता है उक्त बातें आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विधानसभा सदर के क्रमशः ग्रामसभा सोंहरिया, भटौली, चाहरन चट्टी एव विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर के सुखदेव पुर गांव में आयोजित हो रहे सरस्वती पूजा समारोह में सम्मिलित होकर मां की प्रतिमा के नेत्र पट्टी अनावरण व पूजन-अर्चन तथा आरती के उपरांत पूजा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री विजय मिश्र ने कहीं अंत में श्री मिश्र ने मां के समक्ष जनपद तथा प्रदेश के खुशहाली की कामना करते हुए इस अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संतोष यादव, हरिहर यादव, रंग नाथ दुबे, प्रमोद पांडे, राजेन्द्र याद, सुनील सिंह, मनोज यादव, अजय यादव, संदीप श्रीवास्तव, टिंकू यादव, अमित मिश्रा प्रधान, सुरेंद्र यादव, आनन्द मिश्र, प्यारे लाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
'