Today Breaking News

गाजीपुर- मकर संक्रांति: भाजपाईयों ने खायी दलितों संग खिचड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मकर संक्रान्ति के अवसर पर सामाजिक समरसता व सदभावना कायम करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने काशीराम आवास बड़ीबाग में रविवार को 12 बजे सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला संचालक श्री अशोक जी ने मां सरस्वती व डा0 हेडगेवार, गुरूजी गोलवरकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। 

तत्पश्चात ध्वजारोहण के साथ जिला प्रचारक दीनानाथ जी ने बौद्धिक उदबोधन में सामाजिक कुरूतियों को दुर करने को लेकर इस सहभोज का महत्व बताया जिसमें जाति बन्धन की सीमाओं को तोड़ते हुए सभी जातियों के साथ मिलकर भोज करने के राष्ट्रीय महत्व पर बल दिया। हमारे समाज में अनुसूचित जाति और जनजाति में आने वाले मुहसर, भील, हरिजन, गौड़, पासी, धरकार, निषाद जाति के राष्ट्र निर्माण में किये गये इनके योगदान कभी भुलाया नही जा सकता है। 

आवश्यकता है तो इनके बीच बेैठकर समरसता का भाव जगाने की जिससे राष्ट्र निर्माण में इनकी बराबर का योगदान मिल सकें। आज हम सब इनके इन्ही योगदान के बलबूतें अपने भारत भूमि के शौर्य की गाथा गा रहे है। विरागंना झलकारी बाई, विरसा मुण्डा, सति अनुसूईया जैसे महान विभुतियां का हम गुणगान करते हेै और उनके मार्ग का अनुसरण हम करते आ रहे है। 

आज मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हमें इनके साथ सहभोज करने का जो मौका मिला है इनकी भावनाओं को जागृत कर राष्ट्रीय विकास में योगदान दिलाने की आवश्यकता है जिससे इनके शौर्य व पराक्रम को समाज में स्थान मिल सके। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संघचालक अशोक जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के अन्त में प्रार्थना व ध्वज प्रणाम के साथ सहभोज शुरू हुआ। 

जिसमें काशीराम आवास से आये हजारो माता, पिता व भाई-बहनो ने खिचड़ी का सहभोज किया। इस अवसर पर पूर्व संचालक रमाशंकर जी, प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार जी, व्यवस्था प्रमुख नीरज जी, मार्गप्रमुख कृपाशंकर, बौद्धिक प्रमुख अमित जी, डा. महेन्द्र प्रताप, गुडडू, नगर सह प्रमुख जयप्रकाश, सदर विधायक डा. संगीता बलवन्त, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद, एमएलसी विकास सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू, रासबिहारी, मुकेश, गुडडू, रमाशंकर, नगर प्रमुख हृदेश, रूपल, प्रदीप, धीरेन्द्र, ओमप्रकाश जी, डा. सूर्यप्रताप, विवेकानन्द सहित सभी शाखाओं कें कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
'