Today Breaking News

गाजीपुर: विकलांगों ने किया सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर चक्काजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात बहरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हाजीपुर ग्राम पंचायत की आबादी की जमीन पर आबाद कब्जा को हटाने को लेकर रविवार को दर्जनों विक्लांगो ने स्थानीय थाना के बगल में विकलांग कार्यालय के सामने सैदपुर -चिरैयाकोट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जो देर शाम तक समाप्त हुआ। मौके पर तहसीलदार जखनियां पहुंचे जाम हटाने के लिए वार्ता किया। लेकिन विकलांग नही माने। मौके पर सीओ सैदपुर मुन्नी लाल गौड़, खानपुर, सादात, सैदपुर, व बहरियाबाद जमी हुई थी। 

बताया जाता है 1979मे ग्राम पंचायत की जमीन पर तत्कालीन ग्राम प्रधान सूर्य भान सिंह ने आबादी की जमीन पर कुछ लोगो को आबाद कर दिया। जिसमे दो कमरे का निर्माण उचहुवा, आजमगढ़ निवासी मुमताज अहमद व मंजूर अहमद पुत्रगण मुनीब अहमद कराकर रह रहे थे। कुछ दिनो पूर्व पुनः उचहुवा चले गए। मकान खाली पड़ा रहा ।पुनः आकर रहने लगे। बीते पिछले 18जनवरी को उक्त मकान मे कुछ लोगो ने जाकर तोड़फोड़ किया। चार लोगो के खिलाफ मुमताज ने प्राथमिकी दर्ज कराया। मामला तहसील मे पहुंचा मौके पर 20 जनवरी को तहसीलदार जखनिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर ख का मरम्मत कराया। 

जिससे गाव का विकलांग कन्हैयालाल सोनकर उक्त जमीन को आबादी का बताकर उक्त मकान को गिराने के लिए जिलाधिकारी के यहा पहुंच गया तथा उक्त जमीन पर गरीब विकलांगो को आबाद करने की मांग करने लगा। जिससे मामला विकलांग संघ से जुड़ गया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष रामविलास चौहान का कहना है कि शासन के मंशा के अनुरूप अवैध कब्जा को हटाया जाय मौके पर तहसीलदार व सी.ओ. के समझाने के बावजूद जाम हटाने को तैयार नही हुए। 

धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से  राजेश सिंह, कमलेश राम, डा रमेश चंद्र, अरूण कुमार यादव, डा नंदकिशोर, विक्रम सिंह, रामविलास यादव, आदि रहे। धरना व जाम में मे महिलाये भी मौजूद रही। तहसीलदार जखनिया दिनेश कुमार का कहना है कि श्रावस्ती योजना अंतर्गत आबादी की जमीन के विवाद के निस्तारण के तहत मुमताज को आबाद किया गया जो वैध है। शाम छह बजे एसडीएम जखनिया शिवशरणप्पा ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
'