Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में दो भाईयों संग बनी दो बहनों की जोड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनांतर्गत बाराचवर विकस खण्ड के टोडरपुर शिव मंदिर पोखरा पर शनिवार के दिन 21जोडो ने परिणय सूत्र मे बंधकर अपनी नई जिन्दगी की आज से शुरूआत कर दी। उन्ही 21जोडो मे दो ऐसा जोडा निकला जो दो भाई और दो बहनों की थी। इस शादी पर सबकी निगाहे टीकी रही। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी त्रिलोकी राजभर ने अपनी दोनो पुत्रियो, शीलम और नीलम की शादी बलिया जनपद के रेवती गाय घाट निवासी सगे भाई लालजी और राजू पुत्र उमाशंकर राजभर के साथ तय की थी, आज इन दोनों बहनों की शादी सामुहिक विवाह में चर्चा बनी रही। बारती इस सामुहिक विवाह में गाजे बाजे के साथ झूमते हुए पहुंचे। विद्धान पंडितो द्धारा इन जोडो़ं का शादी मत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया। 

बरातियों का आगवानी टोडरपुर के ग्राम प्रधान मुन्नाराजर ने आगवानी किया तथा विवाह मण्डप में इन जोडो की कन्यादान की रस्म आदायगी की तथा सभी दुल्हो के माथे पर टीका लगाया तथा कन्या और बर का हाथ खुशी खुशी पकडाकर विवाह की रस्मआदायगी पूरी कर सभी जोडो को विवह मण्डप से विदा किया। इस विवाह समारोह के मुख्य अतिथि की भूमिका में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रविजय सिंह रहे। इन्होने सभी जोडो को आर्शिवाद दिया तथा इनके उज्जवल जीवन की कामना किए। शीलम और नीलम दोनो बहनो और लालजी और राजू को वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश वर्मा और बाराचवर कोल्ड स्टोर के मालिक भोला गुप्ता ने बर बधु को अपना आर्शिवाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। 

भासपा जिलाध्यक्ष मेजर रामजी राजभर ने सभी जोडो को आर्शिवाद दिया तथा सभी जोडो को 501रूपया दिया। सभी जोडो के लिए गिफ्ट के रूप मे बाक्स, गददा, पंखा के साथ अन्य जरूरी सामान प्रदान किया गया। इस दौरान समाज कल्यायण अधिकारी जितेन्द्र मोहन शुक्ल, खण्ड बिकास अधिकारी शिवमूर्ति रावत, भगवानदीन उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, ज्ञानप्रकाश यादव, उपजिलाधिकारी मुहम्बदाबाद, डा. लालजी यादव, राजकुमार सिहं झाबर, सुरेन्द्र राजभर, छोटेलाल सिहं यादव, नन्दलाल राजभर, मनोज राजभर, डा0रमायन शर्मा, द्धारका प्रसाद हलका लेखपाल, जटाशंकर मोर्या, कपिल मुन्नी यादव, सोनू यादव, दयाशंकर चतुर्वेदी, शिवसागर यादव, विरेन्द्र मिश्रा, अजयनारायण चौबे, विजयशंकर चतुर्वेदी, रामकृपाल मिश्रा, हरेराम यादव, फूलचंन्द गोड, रमाशंकर यादव, सुनील सिहं, रामसनेही यादव, इन्द्रजीत यादव आदि का शादी सम्पन्न कराने मे विशेष योगदान रहा तथा एसओ बरेसर राबिराज सिहं सहित कई थानो की पुलिस शादी को सकुशल कराने में लगी रही। कार्यक्रम का संचालन सयुक्त रूप से अजय सिहं व ओमप्रकाश चौबे ने किया। अंत मे विवाह के आयोजक ग्रामप्रधान मुन्ना राजभर ने आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
'