Today Breaking News

गाजीपुर: सारे भेदभाव समाप्त हो जाते हैं खेल से- काशीनाथ यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर जहुराबाद विधान सभा के पिहुली गांव के खेल मैदान पर स्व0 दधिबल चौधरी राज्य स्तरीय बालक बालिका तीन दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच जय क्लब गडार और सेवन स्टार क्लब सिहं पुर के बीच खेला गया। टास गडार ने जीता और सर्विस करने का फैसला किया। वही सिहंपुर ने क्षेत्ररण का निर्णय किया, खेल 25 अंक का हुआ, गडार की टीम ने निर्धारित समय मे 25 अंक बना लिया,वही सिहंपुर ने 17अंको पर स्मिट कर रह गयी,इस प्रकार गडार को आठ अंको से विजयी घोषित किया गया। इस खेल मे स्कोर की भुमिका विनय, राजेन्द्र ने निभायी, रेफरी की भुमिका मे रामनिवास यादव व रामबिलाश यादव रहे, तथा कमेन्टेर की भुमिका मे राजदेव सिहं यादव मास्टर साहब रहे खेल का  शुभारम्भ पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव ने फीता काटकर खिलाडियो से परिचय किया।  

उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा की खेल एक ऐसी बिधा है कि इसमे जाति और मजहब की खाई पट जाती है। खिलाडि़यो का अच्छा प्रर्दशन उपस्थित दर्शको का मन मोह लेता है, खेल को खिलाडी खेलता है और दर्शक हार जीत का मजा लेता है खेल मैदान पर एक टीम जितती है और एक टीम हारती है जितने वाली टीम को गुरूर नही करनी चाहिए और हारने वाली टीम को हतोत्शाहित नही होना चाहिए,खेल मे हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। इस दौरान पुर्व प्रधानाचार्य रामनिवास सिहं यादव, शिवजी वर्मा, जयनाथ सिहं यादव, युगुल किशोर यादव, सतोष यादव, भगवान यादव ऊर्फ शीरी, गौरी राजभर, प्रभाकर सिहं, भरत सिहं, प्रमोद यादव, विजयशंकर यादव, कृष्णानन्द यादव, राहुल यादव अमित सिहं, अन्नत सिहं, राधेश्याम यादव, छेदी राजभर, डा0धर्मवीर यादव, सुरेन्द्र गिरधारी आदि लोग मौजुद रहे अंत मे खेल के आयोजक प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष वेद यादव ने आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
'