गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के विशेश्वरगंज स्थित गर्ग ट्यूब एजेंसी पर आयकर विभाग के छापा मारी से व्यापपारियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर वाराणसी व गाजीपुर की आयकर टीम पुलिस फोर्स के साथ गर्ग ट्यूब एजेंसी पर छापामारी कर अभिलेखो की छानबीन कर रहें है। जब पत्रकारो ने आयकर विभाग टीम से जानकारी लेना चाहा तो उन्होीने कहा कि छापेमारी की पूरी जानकारी शाम को दिया जायेगा।
Post Top Ad
गाजीपुर: गर्ग ट्यूब एजेंसी पर आयकर विभागा का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment