Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1076 पर दर्ज करायें अपनी शिकायत- पीसी श्रीवास्तव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार जनपद में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार,गाजीपुर में ‘‘मुख्यमंत्री हेल्प लाईन (1076)’’ के क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी के. बालाजी की अध्यक्षता में शासन द्वारा नामित अधिकारी श्री पी.सी. श्रीवास्तव विशेष सचिव, आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स उ.प्र. शासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री हेल्प लाईन (1076)’’ के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जन सामान्य कहीं से भी अपने मोबाइल से टोल फ्री न. 1076 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। 

जिला स्तरीय/तहसील/विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध विस्तृत प्रकाश डाला गया। उक्त प्रशिक्षण के पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन का संचालन शिवाजी राजे, सीनियर कन्सल्टेन्ट एस.एम.ई.टी. लखनऊ द्वारा किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण में सभी विभागों के जनपद स्तरीय/तहसील/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से राजेश सिंह अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), श्रीराम यादव अपरजिलाधिकारी (भू.-रा)/ नोडल अधिकारी (जनसुनवाई), राकेश कुमार पाण्डेय जिला विकास अधिकारी, अखिलेश जायसवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, विनय कुमार सिंह ई-डिस्ट्रिक मैनेजर एवं सतीशचन्द्र शर्मा एन.एफ.ई. एन.आई.सी. गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

'