गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अगर कोई ट्रेनों के आरएमएस कोच में विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से अनधिकृत यात्रा करता मिला तो उसकी खैर नहीं होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन की अगुवाई में एंटी फ्राड दस्ते का गठन किया है। यह दस्ता गुरुवार की रात कानपुर से गोरखपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस के आरएमएस कोच में छापामारी की। यह देख दस्ता हैरान रह गया कि विभागीय डाक कर्मी के नाम पर पांच लोग अनधिकृत से यात्रा कर रहे हैं। दस्ता ने उन यात्रियों से किराये के साथ ही तीन हजार रुपये का हर्जाना वसूला। दस्ते में विवेक वाजपेयी, डीके शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, विनय शरण सहित आरपीएफ के जवान शामिल थे।
Post Top Ad
गाजीपुर: खबरदार! ट्रेनों के आरएमएस कोच में अनधिकृत यात्रा पड़ेगी महंगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment