Today Breaking News

गाजीपुर सपाः भव्यता के साथ मनी डॉ. आंबेडकर की जयंती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शायद बसपा से गठजोड़ की बनी गुंजाइश की देन रही कि सपा ने शनिवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरी भव्यता के साथ मनाई। सरजू पांडेय पार्क में पार्टी के लगभग सभी दिग्गज मौजूद रहे। हर किसी ने डॉ.आंबेडकर को श्रद्धा से याद किया। इसी बहाने भाजपा पर भी खूब निशाने साधे गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.नन्हकू यादव ने कहा कि डॉ.आंबेडकर जिस सामाजिक कुव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई शुरू किए थे। वह कुव्यवस्था आज भी कायम है। दलितों की उपेक्षा, जुल्म की घटनाएं भाजपा के राज में लगातार बढ़ रही हैं। यहां तक कि दलितों को मंदिरों में प्रवेश तक वर्जित किया जा रहा है। डॉ.आंबेडकर चाहते थे कि जाति के नाम पर समाज में किसी का अपमान नहीं किया जाए। 

कोई भेदभाव नहीं हो। समाजवादी उनकी इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब जब जिंदा थे और आज नहीं हैं तब भी उन्हें अपमानित करने की साजिश हो रही है। कभी उनके नाम के साथ छेड़छाड़ होता है। कभी उनकी प्रतिमा को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। कभी उनकी प्रतिमा तोड़ी जाती है। 

समाजवादी लोग उनके इस अपमान को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना था कि बाबा साहब व्यक्ति नहीं एक विचार थे लेकिन आज भाजपा की सरकार उनके धर्मनिरपेक्ष संविधान को बदल कर गोलवरकर के विचारों को लागू करने पर आमादा है। यह कृत्य देश-समाज को तोड़ने का काम करेगा। समाजवादी पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। 

कार्यक्रम में पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, एसपी पांडेय, दयानंद यादव, बच्चा यादव, डॉ.राजकुमार गौतम, सुदर्शन यादव, विजय कुमार, रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, डॉ.सानंद सिंह, गोपाल यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुब्बा राम, चौधरी लालता प्रसाद निषाद, परशुराम बिंद, सुधीर यादव, रितेश सिंह, दिनेश सरकार, अर्जुन राय, रामलाल प्रजापति, प्रभुनाथ राम, शिवशंकर राम, राम औतार विश्वकर्मा, डॉ.बालचंद राम, सुभाष राम, अभिषेक यादव, सुखपाल यादव, दिनेश यादव, गुड्डू यादव, चंद्रशेखर यादव, राकेश यादव, तहसीन अहमद, गुलाम कादिर राइनी, अमित सिंह लालू, कन्हैया विश्वकर्मा, मन्नू सिंह, आदित्य यादव, छोटू यादव, जयहिंद यादव, अमला यादव, रणजीत, मुन्नन यादव, देवनाथ कुशवाहा, अक्षय कनौजिया, राजू राजभर, महेंद्र चौहान, अनिल चौधरी, चंद्रिका यादव, बृजदेव खरवार, प्रवीण यादव, राधेश्याम यादव, भानु यादव, आजाद यादव, आजाद राय, राहुल, नन्हे, रोशन, अभिनव सिंह आदि थे। संचालन महासचिव सदानंद यादव ने किया।

'