Today Breaking News

गाजीपुर: तड़के आंधी के साथ बारिश, दोपहर में भी छाए बादल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मौसम पलटी मारा। रविवार की भोर में अचानक आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला करीब दो घंटे तक जारी रहा। उसके बाद कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन 11 बजे फिर बादल छा गए। हवा में भी नमी महसूस हुई। कुछ जगह बूंदा-बांदी की भी खबर मिली है। गनीमत रही कि आंधी-पानी में फिलहाल कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आम की फसल को नुकसान हुआ है। 

पीजी कॉलेज की वेधशाला के प्रेक्षक मदन गोपाल दत्त ने बताया कि कुल 8.4 मिलीलीटर बारिश रिकार्ड हुई है। उन्होंने बताया कि वायु मंडल में लो एरिया प्रेशर के कारण यह नौबत आई। उधर जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि तल्ख मौसम से अनाज की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है। ज्यादातर दलहन, तलहन की कटाई हो चुकी है। गेहूं की भी कटाई शुरू है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि खलिहान में कटी फसल के भिंगने के कारण मड़ाई में देर हो सकती है।
'