Today Breaking News

गाजीपुर जिला सहकारी बैक: 14 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुने गये सरोजेश सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला सहकारी गाजीपुर के बैक में चेयरमैन पद पर भाजपा का बनवास खत्म हो गया। जिला सहकारी बैक के पूर्व अध्यहक्ष अरूण सिंह के 14 वर्ष के बाद एक बार फिर भाजपा के एडवोकटे सरोजेश सिंह चेयरमैन पद पर शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए। विगत कई महिनो से सहकारिताक्ष चुनाव की चल रही प्रक्रिया मे महत्वपूर्ण जिला सहकारी बैंक गाजीपुर प्रबंध समिति के सभापति पद पर भारतीय जनता पार्टी के सरोजेश कुमार सिंह एडवोकेट तथा उपसभापति पद पर अच्छे लाल गुप्ता को निर्विरोध चुना गया। जबकि युपीसीबी लखनऊ के प्रतिनिधि पद पर विरेंद्र सिंह, यूपीसीबी,(वृत्तिक)लखनऊ के पद पर सत्यप्रकाश, यूपीसीबी(महिला) लखनऊ पूनम सिंह, पीसीएफ लखनऊ सच्चिदानन्द सिंह, सीडब्ल्यूसी लखनऊ राधेश्याम सिंह, लैक्फेड लखनऊ रामबहादुर, पीसीयू लखनऊ श्रीकृष्ण, यूपीएसएस लखनऊ हरिकेश तथा सहकारी गन्ना क्रय विक्रय एवं प्रक्रियात्मक समिति देवकली के पद पर विनोद राय को चुना गया। 

निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज हुए जिला सहकारी बैंक के चुनाव मे सभी पदो पर मात्र एक एक नामांकन प्रपत्र दाखिल होने से सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सफलता पूर्वक समपन्न हुआ है। बैंक के प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया कल शाम तक पुरी हो जाने के बाद आज निर्वाचन अधिकारी/ उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता व जिला पिछडा़ वर्ग,दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के देख रेख मे सभापति सहित विभिन्न पदों के चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही पुरी हुई। 

नवनिर्वाचित सभापति सरोजेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकासवादी नीतियों को विस्तार देते हुए जिला सहकारी बैंक के उन्नति व लाभ के प्रति जितना हो सकता है उसे समर्पित व संकल्पित होकर कार्य करुंगा। उपसभापति अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि बैंक और किसानों के बीच सामंजस्य को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। 

इस विजय से उत्साहित भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की 14 वर्षो बाद इस जिम्मेदारी पर वापसी बैंक तथा किसानों के लिए सुखद होगा।तथा सहकारिता के विकास के प्रति हमारे प्रतिनिधि जो भी आवश्यक होगा उसे इमानदारी से करेंगे। इस अवसर पर विधायक डा संगीता बलवंत, उदय प्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय, जितेन्द्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, राजकुमार त्रिपाठी, विजय शंकर राय, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, अमरेश गुप्ता, मनोज बिंद, जगदीश सिंह, वीभा पाल, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी , कार्तिक गुप्ता, विनोद गुप्ता, काशीनाथ तिवारी,रमेश यादव, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
'