Today Breaking News

गाजीपुर: जिले का टॉपर बना शाहफैज, पुष्कर राय ने 95.4 प्रतिशत, बालिकाओं में सनबीम की अंशिका सिंह रही अव्वल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षाफल शनिवार को दोपहर में घोषित हुआ। 12वीं की परीक्षा में लगातार नं रहें शाहफैज पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष भी अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी। शाहफैज के पुष्कर राय ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का टॉपर छात्र बने। इसके बाद रवि प्रकाश सिंह 95.2 प्रतिशत, आदित्य सोमवंशी 94.2 प्रतिशत, आलीया परवीन 93.4 प्रतिशत, परितोष सिंह 92.6 प्रतिशत, आलोक राय 92.2 प्रतिशत, निशांत कुमार राय 91.6 प्रतिशत, विशाल कुमार सिंह 91.4 प्रतिशत, दामिनी भाद्वाज को 90.2 प्रतिशत हासिल हुआ। 

विद्यालय के निदेशक डा. नदीम अधहमी ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभाकामनाएं दी और कहा कि छात्रों व शिक्षको के बदौलत शाहफैज स्कूदल हमेशा नं.-1 रहता है। सनबीम महाराजगंज ने 12वीं परीक्षा में 91: का रिजल्ट दिया। जिसमें विद्यालय की मैथ ग्रुप की छात्रा अंशिका सिंह (93.6) अंक हासिल कर पूरे जनपद में बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त की और छात्र प्रखर अग्रवाल (93) क्रमशः द्वितीय स्थान, बायो ग्रुप की छात्रा अनुष्का पाण्डेय (88.8) व कामर्स ग्रुप की छात्रा दिव्यांका जायसवाल(86.4) ने प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। 

जिससे विद्यालय परिवार व छात्रों के परिवार अत्यन्त प्रसन्न दिखे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के.पी. सिंह जी, नवीन सिंह, प्रवीन सिंह, श्रीमती शोभा सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना प्रदान किया तथा विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी जी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की मेहनत व विद्यालय प्रशासन के योगदान को सराहा व विद्यालय परिवार व अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

एमजेआरपी पब्लिक सकूल गाजीपुर वैश्नरवी अग्रवाल ने 93.4 प्रतिशत प्राप्त् किया। वैश्नीवी ने इकोनामिक्स् में 99 अंक हासिल किया है। पवन कुशवाहा 93 प्रतिशत, आस्थाश राय 92.6 प्रतिशत प्रापत किया। आस्थाु राय ने बॉयोलॉजी 100 में से 100 अंक हासिल किये है। प्रभात रंजन 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त् किया। स्कूलल के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया।

'