Today Breaking News

गाजीपुर: कई ट्रेनें बीच में निरस्त होंगी तो कुछ रहेंगी विलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बलिया एवं मऊ से वाराणसी जाने-आने वाली कुछ ट्रेनों के लिए टर्मिनेशन, रिशिड्यूलिंग एवं कंट्रोलिंग करने का आदेश जारी हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है। बताया है कि यह आदेश 24 से 28 मई तक प्रभावी रहेगा। इसकी वजह वाराणसी शहर के लिए रिंग रोड के चल रहे निर्माण कार्य है। रिंग रोड के लिए कादीपुर-सारनाथ स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। इसी क्रम में रोड ओवरब्रिज पर तीन -तीन घंटे का रेल ट्रैफिक ब्लाक लेकर गर्डर लगाए जाएंगे।

शार्ट टर्मिनेटेड  व ओरिजिनेटेड होने वाली ट्रेनें
23, 24,26 एवं 27मई को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली लखनऊ कृषक एक्सप्रेस(15008) मऊ में ही टर्मिनेट होगी तथा वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस(15007) 24, 25, 27 एवं 28 मई को मऊ से ही ओरिजनेट होकर चलेगी। मतलब मऊ  एवं वाराणसी सिटी के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी और मऊ-लखनऊ के मध्य ही चलेगी। उधर आजमगढ़ से चल कर वाराणसी सिटी तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन(55135) 24, 25, 27 एवं 28 मई को औड़िहार में ही रुक जाएगी। वाराणसी सिटी से चलकर छपरा जाने वाली पैसेंजर (55132) 24, 25, 27 तथा 28 मई को वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार से चलेगी। बलिया से चल कर वाराणसी सिटी तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन(55133) 24,25,27 एवं 28 मई को अपनी यात्रा औड़िहार में ही समाप्त करेगी। इसी तरह वाराणसी सिटी से चल कर गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन(55120) 24,25,27 तथा 28 मई को औड़िहार से ओरिजनेट होकर चलेगी।

रि-शिड्यूल एवं कंट्रोल  ट्रेनें
वाराणसी सिटी से भटनी तक चलने वाली डेमू(75114) 24,25,27व 28 मई को अपने नियत समय से एक  घंटे  विलंब से खुलेगी। इसके अलावा औड़िहार-वाराणसी सिटी रेल खंड पर चलने वाली अन्य मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों को सुविधानुसार  कंट्रोल किया जाएगा।
'