Today Breaking News

गाजीपुर: जमानियां तहसीलदार अनिल कुमार का प्रमोशन, बने एसडीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रदेश भर के 32 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। इन सभी को तैनाती भी मिल गई है। इन अधिकारियों को 5400 रुपये ग्रेड पे में प्रोन्नत किया गया है। कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल तक यह सभी परिवीक्षा अवधि में रखे जाएंगे। प्रमोशन की सूची में गाजीपुर के तहसीलदार जमानियां अनिल कुमार भी शामिल हैं। मूलतः बिहार के मधुबनी के रहने वाले श्री कुमार तहसीलदार जमानियां का चार्ज पिछले साल 21 जुलाई को संभाले थे। वह सन् 1996 में नायब तहसीलदार के पद से सेवा में आए थे। एसडीएम बनने के बाद उनकी तैनाती भी फिलहाल यहीं हुई है। वह कलेक्ट्रेट में अपर एसडीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। जमानियां के लिए नए तहसीलदार की नियुक्ति अभी नहीं हुई है।

यह है प्रमोशन सूची
अनिल कुमार(गाजीपुर) रमेश कुमार (बस्ती), जीतलाल (बुलंदशहर), अशोक कुमार सिंह (झांसी), जयकरण (इटावा), सुरेंद्र पाल (कुंभमेला इलाहाबाद), दयानंद सरस्वती राजस्व परिषद (लखनऊ) कंचन राम (बहराइच ) फूल चंद्र (सीतापुर) मान सिंह पुंडीर (अमरोहा), शिवसिंह (कासगंज), देवेंद्र कुमार (बांदा), सूर्य भान गिरि (देवरिया), महेंद्र प्रताप (प्रतापगढ़), विजय शर्मा (शाहजहांपुर), जसधीर सिंह यादव (बागपत), कड़ेदीन, (सोनभद्र) राज कुमार मित्तल (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में ओएसडी ), विनोद कुमार सिंह (गोरखपुर), अरुण कुमार (महोबा), नंद्र प्रकाश मौर्या (सिद्धाथनगर) राजेश कुमार मिश्रा(बहराइच) अजीत कुमार जयसवाल (गोरखपुर), राजीव कुमार शुक्ला (फैजाबाद), अजीत परेश (गाजियाबाद), हेमेंद्र कुमार (बुलंदशहर), अमित कुमार भारतीय (मेरठ), अजय कुमार अम्बष्ट (मथुरा), राजीव राज (कानपुर देहात) , अनवर राशिद फारुखी (कानपुर देहात) भगवानदीन (खीरी) और रामकुमार रजिस्ट्रार वक्फ न्यायाधीकरण(लखनऊ)।
'