Today Breaking News

UPSSSC 2018 Recruitment: 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए खास बातें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बुधवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। आवेदन 29 जून तक किए जा सकेंगे। भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण के 362 तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन फीस एक जून से जमा किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 जून तक किए जा सकेंगे और फीस 27 जून तक जमा होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून रखी गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन आवेदकों से दोनों विकल्प मांगे गए हैं। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर भर्ती संबंधी विज्ञापन देखा जा सकता है। आयोग ने इसके साथ ही परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें हिंदी परिज्ञान एवं लेखन 100 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षा 100 अंक तथा सामान्य ज्ञान 100 अंक के होंगे। सभी प्रश्नों में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे। 

ड्राफ्ट मैन भर्ती की अर्हता तय
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लघु सिंचाई विभाग में नक्शानवीस (ड्राफ्टमैन) के 10 पदों पर भर्ती के लिए तकनीकी अर्हता तय कर दी है। आयोग के सचिव डा. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा है कि आईटीआई या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र भर्ती के लिए मान्य होगा।

साक्षात्कार 7 जून को
ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए चल रहे साक्षात्कार में छूटे हुए दिव्यांग 117 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 7 जून को 9 बजे से होगा। आयोग ने इस संबंध में वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित करा दी है।
'