Today Breaking News

गाजीपुर: अप्रवासी भारतीयों के मन में रहता है देश सेवा का भाव- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर जनपद के विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर भाग लिया। जखनियां विधानसभा के जलालाबाद ग्राम मे ग्राम पंचायत के निधि से निर्मित माडल प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण करते हुए केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस तरह की प्रेरणादायी कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयास किया मिश्रवलिया मे निर्माण से जो चीजें उभरकर सामने आई उसमे विशेष रूप से छात्रों का प्राथमिक विद्यालय से पलायन तथा अनुपस्थिति कम हुई है। 

छात्रों तथा शिक्षकों मे शिक्षा तथा पठन पाठन मे रूचि तथा रोचकता बढी है। उन्होंने कहा कि जैसे विदेशों मे रहने वाले अप्रवासी भारतीयों के मन मे यह भाव रहता है कि अपने देश के लिए कुछ कर सकें उसी तरह से  देश के विभिन्न शहरो मे रोजी रोजगार के लिए रह रहें  गाजीपुर के लोगों के बीच गाजीपुर समागम के नाम से मुम्बई, सुरत, गाजियाबाद, लखनऊ  सहित कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमे मिल बैठकर कहा गया कि आप अपने गांव मे वर्ष में लगभग दो बार अवश्य जाए और अपने यहाँ के प्राथमिक विद्यालयों के प्रति जो कुछ कर सकते है करें। क्योंकि शिक्षा के विकास से ही देश व समाज का विकास हो सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 5 स्मार्ट क्लासेज, आर ओ युक्त पेय जल, शौचालय आदि सहित पुरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय प्रेरणा का स्रोत बन गया है। इस अवसर पर प्रभुनाथ चौहान, भानुप्रताप सिंह, अनिल पांडेय, राजेश सोनकर, शशिकान्त शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता, सुरेश बिंद आदि लोग थे।

'