गाजीपुर: सड़क हादसों में दंपति सहित चार की मौत, शिक्षक सहित दो जख्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार की सुबह सड़क हादसों में युवा दंपति सहित चार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी इत्तेफाक है कि सभी मृतक मुस्लिम परिवार से जुड़े थे।
पहली घटना गहमर थाना क्षेत्र की है। करहिया स्थित विद्युत सब स्टेशन मोड़ के पास सुबह करीब पौने सात बजे टीबी रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। मौके पर लहूलुहान पड़े बाइक सवारों को सीएचसी भदौरा ले गई, लेकिन उनमें गानीब वहीद(26) को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो हाशिम वहीद (28) पुत्र वहीद रजा तथा हाशिम (24) पुत्र अबुनशा को नाजुक हालत के कारण जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृत गानीब हाशिम वहीद का सगा भाई था जबकि घायल हाशिम दोस्त है। यह सभी मऊ शहर के दक्षिण टोला अलीपुर के रहने वाले बताए गए हैं। हाशिम बारा गांव स्थित एकराम स्कूल में शिक्षक हैं। वह अपने भाई तथा दोस्त के साथ घर से बारा जा रहे थे।
दूसरी घटना शहर कोतवाली के महाराजगंज रेलवे क्रासिंग पर हुई। जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति सहित तीन की मौत हो गई। उनमें एकलाख जुगनू(30) तथा उनकी पत्नी रेशमा (28) और उनकी भाभी जवीना (40) शामिल थीं। जुगनू नंदगंज थाने के कोरियाडीह सम्मनपुर गांव के रहने वाले थे और पेशे से फ्रीज मैकेनिक थे। वह पत्नी और भाभी को लेकर लंका स्थित अपनी दुकान पर आ रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक बाइक के पीछे झोला टंगा था। उसी बीच पीछे से आया ट्रक से वह झोल टकरा गया। उसके चलते बाइक पलट गई और सभी बाइक सवार चलते ट्रक के नीचे आ गए। उसके बाद चालक तथा खलासी मौके पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। सीओ सिटी तथा शहर कोतवाल पहुंचे और तीनों मृतकों की लाश शवगृह में भेजवाए। बाद में पहुंचे घरवालों को लगा कि जवीना की सांसे चल रही हैं। लिहाजा वह उनको जिला अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।