गाजीपुर: डाक्टर लिखें जनऔषधि केंद्र की दवाएं: CMO
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सैदपुर सीएचसी व मुहम्दाबाद सीएचसी पर कमीशन के खेल में सस्ती जेनरिक दवाएं दरकिनार हो गयी है। जिसे लेकर गाजीपुर न्यूज़ की ओर से लगातार जन औषधि केंद्र पर दवाएं लेने व कमीशन के खेल के खिलाफ अभियान चलाया रहा है। केंद्र सरकार की ओर से मरीजों को सस्ती दवा मिले, इसके लिए जन औषधि केंद्र खोले गए है। लेकिन चिकित्सकों की ओर से चल रहे मनमानी के कारण लोग केंद्र से दवा नहीं लेते है, केंद्र पर मिलने वाली दवाओं के खिलाफ अस्पताल में दिन भर घूमने वाले दलाल मरीजों को भड़काने का काम करते है। मरीजों ने बताया कि इनके ओर से केंद्र पर मिलने वाली दवाओं का दुष्प्रचार किया जाता है, वहीं चिकित्सक भी यहां की दवाएं नहीं लिखते है।
जिससे दोगुनीव तीन गुने महंगी दवाएं बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि जन औषधि केंद्रों पर दवा लिखने के लिए कड़ी हिदायत दी गयी है। वहीं केंद्र संचालक को भी सभी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। किसी भी मरीज को बाहरी दवा लिखने पर चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं समय-समय पर जांच कराई जाएगी। जनपद के जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर दवाओं का टोटा है। जिससे मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही है। जल्द ही सभी दवाएं मौजूद रहेंगी।
मरीजों को मुफ्त दवा व इलाज मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से नई नई योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं सरकार की ओर से मरीजों को सस्ती दवाएं देने के लिए जन औषधि केंद्र खोले गए थे। लेकिन कमीशन के खेल में दब गए। यहां जीवन रक्षक दवाएं से ज्यादा कमीशन की दवाओं का ही बोल बाला है। मेडिकल स्टोर पर मोटी कमीशन से मिलने वाली दवाएं आसानी से मिल जाती है। वहीं मरीजों को इस कमीशन के खेल का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।