Today Breaking News

गाजीपुर: सार्वजनिक शौचालय बनकर तैयार, नहीं हो रहा संचालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर स्थित जलकल प्रांगण में सार्वजनिक शौचालय बनकर तैयार है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते अब तक चालू नहीं हो सका है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नित्यक्रिया करने के लिए लोगों को झेपना पड़ता है। नागरिकों ने शीघ्र ही शौचालय का संचालन शुरू कराने की मांग की है।

नगर के मुख्य बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित वार्ड के सभासद ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जिसे चेयरमैन समेत सभी ने स्वीकृति प्रदान की। एक करीब वर्ष पहले टेंडर निकला लेकिन कार्य काफी विलंब से शुरू हुआ। 17 लाख 25 हजार रुपये की लागत से अब शौचालय बनकर तैयार है। इस सार्वजनिक शौचालय में 10 सीट शौचालय, तीन सीट मूत्रालय व एक स्नान घर बनाया गया है। शौचालय करीब एक माह से बनकर तैयार है लेकिन नगर पंचायत की हीलाहवाली से मुख्य बाजार में आने वाली महिलाओं व युवतियों को परेशानी होती है। सभासद सुनील यादव ने कहा कि ईओ व चेयरमैन से कई दिनों से सार्वजनिक शौचालय के संचालन हेतु नीलामी का टेंडर निकलवाकर संचालन शुरू कराने हेतु कई बार कह चुका हूं लेकिन हीलाहवाली की जा रही है।

शौचालय की नीलामी के लिए 11 मार्च को पत्रावली बनाकर चेयरमैन के यहां भेज दिया गया है। जल्द ही टेंडर निकल जाएगा और शौचालय का संचालन शुरू हो जाएगा।-संतोष मिश्रा, ईओ, सैदपुर।

 
 '