Today Breaking News

गाजीपुर: NH29 पर बना नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त, ट्रकों की लगी लम्बी लाइन-रुट डाइवर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे पर गांगी नदी पर देवकली के समीप करोङो रुपये की लागत से नवनिर्मित पुल एक माह पूर्व चालू किया गया, परन्तु बीच मे कुछ भाग धंस गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। क्षतिग्रस्त नये पुल के सामने अवरोध खङा कर पुराने पुल से आवागमन चालू किया गया।शनिवार को पुल से कुछ दूर अगल बगल तीन लोडेड ट्रक मार्ग पर धंस जाने से बङी गाङियो का आवागमन पिछले 12 घंटे से ठप है जिससे ट्रको की लम्बी लाइने लग गयी।सॆदपुर कोतवाली के इस्पेक्टर श्यामजी यादव व नंदगंज के एस आई बलवंत ने अवागमन नंदगंज से चोचकपुर मोङ होते हुए रामपुर माझां रोड होते हुए वाराणसी तथा सॆदपुर की ओर से रावल चोचकपुर होते हुए रुट डायवर्जन किया ताकि यातायात बाधित न हो।फंसे हुए ट्रक को हटाकर यातायात चालू कराने का प्रयास जारी हॆ।

 
 '