लखनऊ में कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की गाजीपुर के सपाइयों ने की निंदा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में बैठक कर लखनऊ में विधानसभा के बाहर समाजवादी यूथ फ्रन्टल के कार्यकर्ताओं द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे नौजवानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया और इसे पुलिस की कायरतापूर्ण कार्यवाही बताया और लाठीचार्ज के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा यह जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है लेकिन लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि से जनता काफी गुस्से में है। सरकार लाठी के बल पर जनता की आवाज नहीं दबा पायेंगी।
जोर और जुलुम के खिलाफ संघर्ष करना समाजवादियों की फितरत रही है। आज लाक डाउन के चलते जनता सड़क पर नहीं उतर पा रही है लेकिन यदि सरकार ने तत्काल डीजल एवं पेट्रोल के दामों पर अंकुश नहीं लगाया तो सरकार जनता को सड़क पर आने से रोक नहीं पायेगी। भाजपा सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है, किसानों, मजदूरों एक व्यापारियों की समस्यायों से इसका कुछ भी लेना देना नहीं है। इस सरकार का काम केवल लफ्फाजी करना है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, राजेश कुशवाहा, निजामुद्दीन खां, राजेन्द्र यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, राकेश यादव, सदानंद यादव, संग्राम बिन्द, राजेश कुमार यादव, अशोक बिन्द,बचानू यादव, द्वारिका यादव, रामवचन यादव,लड्डन खां,रामनगीना यादव, अमित ठाकुर,विन्ध्याचल यादव आदि उपस्थित थे।
