Today Breaking News

गाजीपुर: संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए एक जुलाई से अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर परिसर में संक्रामक बीमारियों पर रोक-थाम के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार से स्वास्थ्य कर्मियों आशा बहुओं और एएनएम का बैचवार प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसके पहले दिन कार्यक्रम शुरू करने से पहले प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर इमाम हुसैन सिद्धकी एवं बीपीएम बबीता सिंह ने शुभारंभ किया। डाक्टर इमाम हुसैन सिद्धकी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शिथिलता क्षम्य नहीं की जायेगी। सभी स्वास्थ्य कर्मी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके तहत कालाजार, दिमागी बुखार,फाइलेरिया, मलेरिया, आदि संक्रामक बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करना है, जिसनें लोगों को साफ-सफाई को लेकर भी विशेष जागरूक करना है तभी हम इसपर नियंत्रण कर सकते है । इस अवसर पर बीसीपीएम सुनील बीपीएम बबीता सिंह, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे ।

 
 '