विधायक विजय मिश्रा की मिर्जापुर में पेशी, अधिकारियों पर लगाए कई आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्र को बुधवार को विंध्याचल के पुरोहित अवनीश मिश्रा को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में मिर्जापुर की अदालत में पेश किया गया। आगरा जेल से लाए गए विधायक का सीजेएम कोर्ट में लगभग आधे घंटे तक बयान दर्ज किया गया। कोर्ट से बाहर निकलते ही विधायक ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित अवनीश मिश्र ने विंध्याचल कोतवाली में विधायक के खिलाफ धमकी देने और 15 लाख रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना करने के बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को विधायक विजय मिश्र को तलब किया था। कोर्ट के आदेश पर आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्र को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस अलसुबह पुलिस लाइन लेकर पहुंची। दोपहर बाद लगभग एक बजे सीजेएम कोर्ट लाया गया। सीजेएम कोर्ट में विधायक विजय मिश्र का लगभग 30 मिनट बयान दर्ज किया गया।
कोर्ट से बाहर निकलने के बाद विधायक विजय मिश्र ने एसपी और डीआईजी पर पैसा लेकर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। कहाकि हमारी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहाकि हमें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। एसपी और डीआईजी के निर्देश पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया। कहाकि आगरा जेल में तन्हाई में रखा जा रहा है।
