Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी ने परखा ऑडिटोरियम हॉल का निर्माण कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी एम पी सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबन्धन कक्ष का निरीक्षण किया। गंदगी और बदइंजामी पर नाराजगी जाई। इसके बाद डीएम ने विकास भवन स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। नक्शे के अनुरूप निर्माण कार्य देखा और जरूरी परिवर्तन की बात भी कही। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह ने आपदा प्रबन्धन कक्ष में साफ-सफाई का अभाव, दिवालो में शीलन होने, टूटे दरवाजे देखकर बेहद खफा हुए। 

दफ्तर में काम करने वाले लापरवाह अफसरों को फटकार लगाई। नाराजगी व्यक्त करते हुए कक्ष के छत के सीलिंग की मरम्मत कराते हुए दिवालो मे लगे शीलन पर तो उनकी भौएं तन गई। तत्काल विद्युत तार व्यवस्था को सही कराते हुए पूर्वी छोर पर लगे दरवाजे को हटाकर वहां दिवाल की वाउण्डरी निर्माण का निर्देश दिया। सलाह दी कि जिस कक्ष में दिन का सर्वाधिक समय बिताते हैं उसे साफ रखें तो काम में सकारात्मकता आएगी। इसे बाद डीएम विकास भवन स्थित निर्माणधीन ऑडिटोरियम हाल पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण मे उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य मे मानक के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। 


इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य 31 जुलाई 2021 तक पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया। मौके पर संख्याधिकारी नीरज कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं कार्यदायी संस्था केअधिकारी उपस्थित थे।डीएम ने बढ़ाई डाक्टरों के चयन की तिथि, अब 27 को इंटरव्यूगाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जिले के स्वास्थ्य महकमे में होने वाले इंटरव्यू और नई नियुक्तियों को लेकर पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या को इंटरव्यू की अवधि बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत एमबीबीएस चिकित्सक एवं विशेषज्ञ के पद पर (संविदा पर) वाक-इन इण्टरव्यू के माध्यम से चयन हेतु नियत टीम गठित किया गया है। 


बताया गया कि वाक-इन इण्टरव्यू अब 18 नवंबर को नहीं होगा, इसको अपरिहार्य कारणों से बढ़ा दिया गया है। एमबीबीएस चिकित्सक एवं विशेषज्ञ के पद पर साक्षात्कार अपने निर्धारित तिथि से स्थगित करते हुए एमबीबीएस चिकित्सक एवं विशेषज्ञ के पद पर (संविदा पर) वाक-इन इण्टरव्यू अब 27 नवंबर को किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी इसी दिवस में पहुंचकर आवेदन कर सकेंगे।

 
 '