Ghazipur: खंड स्नातक शिक्षक चुनाव की तैयारियां पूरी, एक दिसंबर को मतदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक दिसंबर को होने वाले वाराणसी खंड स्नातक शिक्षक निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी किया है। कोरोना संक्रमण के कारण एक बूथ पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए आयोग ने एक हजार से अधिक मतदाता वाले स्थल पर अतिरिक्त बूथ बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद ने सभी पंजीकृत पार्टियों के अध्यक्षों के साथ रायफल क्लब में बैठक लिया।
जनपद में अवस्थित मतदान क्षेत्रो के लिए प्रस्तावित मतदेय स्थलों पर विचार विमर्ष किया। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर जहां एक हजार से अधिक मतदाता हो वहां एक अतिरिक्त सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने का निर्देश दिया है। जनपद में 35 मतदान स्थल बनाए गए थे। इसमें आठ अतिरिक्त सहायक मतदेय स्थल और बना दिए गए है। अब जनपद में कुल 43 मतदेय स्थल हो गए है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचक के लिए बनाए जाने वाले मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम सीमा एक हजार तक ही रखने के निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को स्क्रूटनी, 1 दिसंबर को मतदान एंव 3 दिसंबर 2020 को मतगणना का कार्य किया जाएगा। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रेणुका सिंह, उपजिलाधिकारी जखनियां, जमानिया, कासिमाबाद, सेवराई, तहसीलदार सदर, सैदपुर के साथ राजनैतिक दलो जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, निजामुद्दीन खां, रविकान्त राय, जनक लाल प्रसाद, जफर अब्बास, एमएलसी केदार नाथ सिंह, ओम प्रकाश राम एवं संबंधित अधिकारी शामिल रहे।
