चंदौली जिले में सेवादार और सभासद निकला जुआरी तो थाने पर शुरु हुई पैरोकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. पीडीडीयू नगर क्षेत्र गल्ला मंडी स्थित एक मकान में अचानक हुई छापेमारी से कई रसूखदरों की पोल खुल गई। बुधवार की सुबह पुलिस ने जुआ खेल रहे 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मकान में जुआ खेलना सामाजिक अपराध है। इस तरह के लोग आसपास के माहौल को गंदा करते हैं। छापेमारी के दौरान इनके पास से सात लाख दो हजार चार रूपये, दो ताश की गड्डी व 16 मोबाइल बरामद हुई है। हैरानी की बात यह है खुद को सेवादार बताने वाला टीम का सरगना निकला।
क्षेत्राधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि गल्लामंडी निवासी आशीष जयसवाल के मकान में जुआ खेला जा रहा था। जुआ खेलने वालों में आशीष जायसवाल सहित जितेंद्र जुनेजा उर्फ विक्की, नीरज अग्रहरि, राजेंद्र चौहान, राजू चौहान, विनोद जायासवाल, जाहीद जमा, कुणाल सोनी, रघुवीर सिंह, राजेश जायसवाल, शेख नरूला, दिनेश जायसवाल, मनोज खरवार, विरेंद्र खरवार, विक्की, समीर आदि लोग शामिल है। मौके नकदी, मोबाइल व ताश के पत्ते मिले। छापेमारी में नगर कोतवाली व अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम थी। पकड़े गए जुआरी में नगर व वाराणसी के कुछ बड़े व्यापारी हैं। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है। गल्लामंडी में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।
नहीं उठ रहा था सफेदपोशों का फोन, थाने पर पैरवी
जुआ खेल रहे सेवादार से लगाए पकड़े गए व्यापारियों को छुड़ाने के लिए कई सफेदपोशों का पुलिस अधिकारियों से लगाए थाना प्रभारी के मोबाइल पर फोन आने लगा। लेकिन पुलिस किसी की कुछ नहीं सुनी। इतना ही नहीं जुआरियों की पैरोकारी के लिए सफेदपोश थाना तक पहुंच गए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
