सुनसान इलाके में ट्रेन खड़ी देखकर कांप उठे यात्री, मौके पर भागे अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, शाहजहांपुर. रोजा क्षेत्र में दो जगहों पर रेल पटरी चटकने से ट्रैक सर्किट लाल हो गया। की-मैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उसके सूचना देने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शाहजहांपुर से चल चुकी बाघ एक्सप्रेस को होम सिग्नल पर सूनसान में रोक दिया गया। अचानक गाड़ी रुकने से यात्री दहशत में आ गए। इस दौरान एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। मंगलवार सुबह लगभग तीन बजे करीब रोजा का होम सिग्नल लाल हो गया। एसएनटी विभाग ने सिग्नल लाल होने की सूचना दी। इसी बीच पेट्रोलिंग कर रहे की-मैन की नजर अटसलिया फाटक के पास जी-कम्पनी लोको शेड के पीछे किलोमीटर संख्या 1231 के खंभा नंबर 8-10 के बीच में चटकी पटरी पर पड़ी। उसने तुरन्त अपने अधिकारियों को सूचना दी।
जिसके बाद कंट्रोल को मैसेज दिया गया। इस बीच काठगोदाम से हावड़ा जा रही 03020 बाघ एक्सप्रेस शाहजहांपुर से चल चुकी थी। उसे रोजा में होम सिग्नल पर ही रोक लिया गया। आधी रात के बाद टे्रन रुकने पर यात्रियों ने खिड़की खोलकर बाहर झांका तो उनके होश उड़ गए। सूनसान में गाड़ी खड़ी देखकर यात्री कांप गए। बताते हैं कि बोगियों में यात्रियों ने तुरन्त ही गार्ड और टीईटी से संपर्क किया। जिसके बाद उन्हें रेल फ्रैक्चर होने की सूचना मिली। तब उन्होंने राहत की सांस ली।
इधर, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने फिश प्लेट बांधकर फेक्चर को सही कर दिया। तब एक घंटे के बाद ट्रेन को रोजा के लिए रवाना किया गया। इस बीच एक घंटे तक ट्रेन होम सिग्नल पर खड़ी रही। इंजीनियरिंग विभाग ने फ्रैक्चर सही ही कर पाया था कि दूसरे की-मेन ने दूसरी जगह पर पटरी चटकी होने की सूचना दी। बताया कि किमी 1232 के खंभा नंबर 36-38 के बीच मे पटरी के चटकी हुई है। जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने जॉगल प्लेट बांधकर रेल यातायात को बहाल किया।
