Ghazipur: बोर्ड की बैठक में स्वीकृत किया गया 26 लाख 76 हजार रुपये का बजट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में हुई। उसमें वर्ष 2021-22 का 26 लाख 76 हजार रुपये लाभ का बजट स्वीकृत किया गया। सहायक लेखाकार डॉ. राजकुमार रावत ने वर्ष 2021-22 के लिए बजट प्रस्तुत किया।
बजट में वर्ष की विभिन्न मदों में कुल अनुमानित आय 19 करोड़ 42 लाख व वर्ष दौरान कुल व्यय 19 करोड़ 15 लाख 24 हजार रुपये आंकलित की गई। इस प्रकार वर्ष दौरान कुल बचत 26 लाख 76 हजार रुपये का बजट तैयार हुआ। पिछले वर्ष का क्रमिक बचत 4 करोड़ 95 लाख रुपये को जोड़ दिया जाय, तो वर्ष 2022-22 में कुल क्रमिक बचत लगभग 5 करोड़ 21 लाख 80 हजार रुपये की है। सदस्यों ने सर्वसम्मति से बजट को स्वीकृति प्रदान की। जलकर में वृद्धि करने, महावीर धर्मशाला, दिनेश की दुकान और कई अन्य स्थानों पर ठंढा पानी के लिए फ्रीजर लगाने, ईदगाह से केशरी मोड़ तक नाले की सफाई करने, कई मुहल्लों में सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव सभासदों ने रखा, जिसे मंजूरी दी गयी। इस मौके पर दिनेशचन्द्र अग्रवाल, संगीता गुप्ता, राकेश यादव, गणेश गुप्ता, पप्पू यादव, अनवर राइनी, डा. उत्तम, तन्जेब खां, कैफ अंसारी, सत्येन्द्र राम, शंभू यादव, संतोष कुशवाहा, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता नपा चेयरमैन शमीम अहमद व संचालन लेखाकार डा. राजकुमार रावत ने किया।
