लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के म्यूजिक स्पीकर से संगीत की बजाए निकला 814 ग्राम सोना, फ़िर...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ एयरपोर्ट कस्टम के अफसर उस वक्त हैरान हो गए जब दुबई से आए एक यात्री के पास रखे स्पीकर से संगीत निकलने की बजाए सोना निकला। सोने की कीमत 38 लाख 74 हजार 640 रुपए है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह सफलता डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को मिली है। उन्होंने बताया कि यात्री दुबई से स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 138 से आया था। यात्री के पास से कुल 814.000 ग्राम सोना बरामद किया गया है। यात्री ने सोने को गोलाकार प्लेट के रूप में ढाला था और स्पीकर में छुपाया। इसके अलावा उसने सोने को प्लास्टिक कोटिंग कर के बिजली के तार में छुपाया था।अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है। महाराजगंज निवासी आरोपी अर्जुन गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच जारी है |
कोरोना काल में टूटा तस्करों को पकड़ने का रिकॉर्ड
कोरोना काल में भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। कस्टम भी पूरी तरह मुस्तैद था। एक भी तस्कर के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। नतीजतन बीते करीब एक वर्ष में 17 तस्करों को जेल भेजा गया। प्रिवेंटिव कस्टम टीम उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड ने एयरपोर्ट पर 63 से अधिक तस्करी के मामले पकड़े हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर यह एक साल में मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। अभी तक कस्टम को एक साल की अवधि में इतनी सफलताएं नहीं मिलीं। न ही कभी इतनी गिरफ्तारियां हुईं।
सोने, सिगरेट और अन्य कीमती विदेशी वस्तुओं को बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य 11.15 करोड़ रुपए है। यूपी- उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2018 अप्रैल से इस साल नौ मार्च तक 136 मामले पकड़े गए हैं। जब्त किए गए माल की कीमत 27.45 करोड़ रुपए है। इसमें 56.97 किलो सोना शामिल है जिसकी कीमत 23.63 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 15.90 लाख सिगरेट स्टिक जिसकी कीमत 1.89 करोड़ और 2.25 लाख की 900 ग्राम केसर भी शामिल है। कस्टम ने इस अवधि में 1.74 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। यह सफलता एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को मिली है। इस अवधि में कुल 38 लोगों को गिरफ्तार कर कस्टम ने जेल भेजा है।
सोना छिपाने के लिए अपनाए अलग-अलग तरीके
यात्रियों ने सोना छिपाने के लिए कई बार ऐसे तरीके अपनाए कि कस्टम अधिकारी भी हैरान हो गए। खजूर के भीतर, पैंट की बेल्ट, जूसर मशीन के मोटर में, जूतों के सोल में, आयरन प्रेस में, ट्रॉली बैग की बीडिंग में, पिस्ता के भीतर, मार्कर पेन में, इंडक्शन चूल्हे की प्लेट में, हेयर क्रीम बॉक्स आदि में सोना छिपा कर लाया गया। कई यात्री अपने शरीर में सोना छिपाकर लाए लेकिन स्कैनर में पता चल गया और पकड़ लिए गए।
पिछले सालों में पकड़ा सबसे बड़े मामले
12.02.2020 को, लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने के 50 बिस्कुट पकड़े गए थे। इनका कुल वजन 5.83 किलोग्राम था।
27.03.2019 को सीमा शुल्क अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण 1.74 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा पकड़ी गई।
