Today Breaking News

Ghazipur: पुलिस अधीक्षक ने 5 उपनिरीक्षक और 22 कांस्टेबल को किया इधर से उधर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने पांच उप निरीक्षकों व 22 कांस्टेबल को इधर से उधर कर दिया। 

उपनिरीक्षक नागा यादव को करंडा से बरेसर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को बरेसर से बहरियाबाद, त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी को बहरियाबाद से सुहवल, राजेश गिरी को सुहवल से सादात व प्रमोद कुमार यादव को रेवतीपुर से सुहवल थाने का उपनिरीक्षक बनाया गया है।


इसी के साथ नवागत सीओ गौरव कुमार को क्षेत्राधिकारी लाइन, यातायात, चुनाव, कोरोना सेल, अपराध, कंट्रोल रूम, कार्यालय व यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। इनके लिक अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर होंगे।

 
 '