30 मार्च तक उप्र पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद, होली पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने 25 मार्च से 30 मार्च तक पुलिसकर्मियों का अवकाश रद करने का आदेश दिया है। डीजीपी ने अधीनस्थों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा होली पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पिथले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधीनस्थों को पंचायत चुनाव और होली की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखीर जाए और किसी भ्रामक सूचना अथवा अफवाह का तत्काल खंडन किया जाए। आपत्तजिनक व भ्रामक संदेश वायरल करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई किए जाने का आदेश भी दिया। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही पुराने विवादों का समय रहते निस्तारण करा लिए जाने का निर्देश दिया है।
पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही डीजीपी मुख्यालय से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तक ने अवैध असलहों के कारोबार पर नकेल कसने की सख्त हिदायत दी है। सूबे में अवैध असलहों की बरामदगी पर नजर डालें तो इसका आंकड़ा भी बढ़ा है। पुलिस ने बीते कुछ सालों में अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है। हालांकि इसके बाद भी बदमाशों तक असलहों की खेप पहुंच रही है। वर्ष 2020 में शस्त्र अधिनियम के तहत 35437 मुकदमे दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इससे पूर्व वर्ष 2019 में इस अधिनियम के तहत 33013, वर्ष 2018 में 28752, वर्ष 2017 में 27782 तथा वर्ष 27225 मुकदमे पंजीकृत हुए थे। अवैध असलहों की बरामदगी व बड़े तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ को भी जुटाया गया है।
