13 अप्रैल की पेशी को लेकर मऊ पुलिस प्रशासन अलर्ट, कलेक्ट्रेट सहित पूरा शहर छावनी में रहेगा तब्दील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद में आपराधिक घटनाओं में दक्षिणटोला थाने में चल रहे गैंगेस्टर मुकदमे में पेशी के लिए 13 अप्रैल को आ रहे सदर विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अभी से मुख्तार अंसारी के सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई जा रही है। पेशी के दिन पूरा शहर पुलिस व पीएसी छावनी में जहां तब्दील रहेगा वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में कई थानों की फोर्स व पीएसी मौजूद रहेगी। फिलहाल मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था के तहत आएगी। ऐसे में बांदा पुलिस के लेटर का इंतजार भी किया जाएगा।
विधायक मुख्तार अंसारी पर जनपद में कुल दो मुकदमें फर्जी शस्त्र लाइसेंस से संबंधित मामले लंबित हैं। पहला थाना दक्षिणटोला में गैंगस्टर का है। इसमें वारंट बी भी जारी किया गया है। इसमें मुख्तार को 13 अप्रैल को गैंगस्टर की विशेष अदालत रामअवतार प्रसाद की अदालत में पेश होना है। इसमें ज्यूडिशियल रिमांड भी बनाया जाएगा। वहीं फर्जी शस्त्र लाइसेंस के दूसरे मामले में पेशी 08 अप्रैल को है। इसमें ज्यूडिशियल रिमांड बना है। इसमें वीडियो कांफ्रेसिंग से रिमांड हो सकता है। यह मामला सीजेएम अदालत में है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि अभी मुख्तार अंसारी बांदा जेल में नहीं पहुंचे हैं। बुधवार की सुबह तक उनके बांदा जेल में पहुंचने की संभावना है। इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शासन की तरफ से कोई भी आदेश आता है तो उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अफसरों के साथ बैठक कर वह रणनीति बना चुके हैं। पेशी के दिन कहीं से भी सुरक्षा व्यवस्था की कमी नहीं रहेगी। इसके अलावा सभी सीओ, एसओ को भी निर्देशित कर दिया गया है।
दर्ज 45 से अधिक मुकदमे में नहीं है सीधे जुड़ा
मुख्तार अंसारी ने अब तक जितने भी अपराध किए हैं, उसमें वह सीधे नहीं जुड़ा रहा है। उसने अपने गुर्गों व अपने शातिराना अंदाज में घटनाओं को अंजाम दिया है। वैसे एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार को सह अभियुक्त बनाने की तैयारी बाराबंकी पुलिस कर रही है। अगर यह मुकदमा दर्ज हो जाता है तो मामला काफी संवेदनशील हो जाएगा। ऐसे में मुख्तार अंसारी के संकट बढ़ सकते हैं।
