Today Breaking News

करंट लगने से पैथोलॉजी संचालक सतीश यादव की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहरियाबाद स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर (अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे) के संचालक सतीश यादव (24) की करेंट लगने से बुधवार की शाम मौत हो गई। मृतक मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा का निवासी बताया जा रहा है।

मृतक करीब डेढ़ माह पूर्व बहरियाबाद कस्बा निवासी जोखू नाई के मकान के अंडरग्राउंड में स्थित दुकान किराये पर लिया था। पिछले दिनों काफी अधिक बारिश होने से अंडरग्राउण्ड दुकान में पानी भर गया। एक सप्ताह में कई बार मोटर लगवाकर पानी बाहर निकलवाया। इसके बाद भी जमीनी रिसाव के चलते दुकान में पानी आ जा रहा था। 

परेशान होकर बुधवार को वह दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने लगा। सब सामान वह दूसरे दुकान में शिफ्ट कर चुका था। अंत में इनवर्टर का प्लग निकालते समय वह करेंट की चपेट में आ गया और वह गम्भीर रूप से झुलस गया। 

मुहल्ले के लोग फौरन उसे स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां ले गये, लेकिन यहां स्थिति गड़बड़ देख उसे सैदपुर प्राइवेट हास्पीटल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मऊ जनपद निवासी उसके परिजनों को दे दी गयी है।

 
 '