सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह के गनर ने टीम से डिलीट कराई वीडियो, FIR दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह के गनर ने सभा की वीडियो बना रही सर्विलांस टीम से जबरन वीडियो डिलीट करा दी। स्थानीय थाना में वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार ने गनर राजेश यादव सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। अधिकारियों ने गनर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि विधानसभा के वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार शनिवार को वायरलेस मोड़ के पास स्थित एक मैरेज लान में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन में कार्यक्रम का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह का गनर राजेश यादव ने मोबाइल छीनकर वीडियो को डिलीट कर दिया। गाड़ी में बैठाकर जान माल की धमकी दी। गनर राजेश यादव वर्तमान में जौनपुर से सम्बद्ध है।
मामले में राजेश यादव सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारीगण को पत्र लिखा गया है। आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रदीप कुमार को वीएसटी का प्रभारी नियुक्त किया गया था। यह जमानियां विधानसभा में प्रत्याशियों की नुक्कड़ सभा व सम्मेलन का वीडियो ग्राफी करा रहे थे।
प्रत्येक बूथ पर रहेंगे अर्द्धसैनिक बल, परिंदा भी नहीं मार सकेंगे पर
विधानसभा चुनाव के आज होने मतदान काे सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए आयोग की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इस बार प्रत्येक बूथ पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मतदान शुरू होने से समाप्ति तक पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते रहेंगे।
चुनाव में जो भी व्यवधान डालेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी सीओ व प्रत्येक थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ न सिर्फ बूथों का चक्रमण करेंगे बल्कि क्षेत्र में चेकिंग भी करते रहेंगे। जिले के सभी 3090 बूथों पर 20 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी के साए में मतदान होगा।
1920 बूथों पर रहेगी आयोग की सीधी नजर
गाजीपुर जिले के 1920 बूथों पर चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी। इन बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए मतदान का लाइव टेलीकास्ट होगा। जिले में कुल 60 फीसद बूथों का चयन इसके लिए किया गया है। इन बूथों पर कैमरा, ब्राडबैंड सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की गई है।