गाजीपुर में हेरोइन तस्कर की 3 करोड़ 60 लाख की सम्पत्ति डुगडुगी बजाकर की गई कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस प्रशासन माफियाओं और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत हेरोइन तस्कर और ड्रग माफिया जैनेंद्र उर्फ प्रताप उर्फ मुन्ना के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसमें प्रशासन ने ड्रग माफिया जैनेंद्र निवासी बबेडी की सदर कोतवाली थानाा क्षेत्र से 3.60 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी सदर गुरुवार को बबेडी में ड्रग माफिया जैनेंद्र के गांव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान बाकायदा डुगडुगी बजाकर हेरोइन तस्कर की तीन भू-संपत्ति समेत दो वाहन कुर्क किए गए।
तीन भू संपत्ति और दो चार पहिया वाहन कुर्क
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि गाजीपुर के हीरोइन ड्रग माफिया जैनेंद्र उर्फ प्रताप उर्फ मुन्ना के खिलाफ थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंगस्टर के मुकदमे में जिलाधिकारी के आदेश पर आज कुर्की की कार्रवाई की गई। कुर्की की कार्रवाई में आरोपी की तीन भू संपत्ति और दो चार पहिया वाहन कुर्क किए गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत 102 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि जिले में बीते ढाई साल में गैंगस्टर एक्ट के तहत 102 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। इसके साथ ही माफियाओं की लगभग 109 करोड़ की अवैध संपत्ति ध्वस्त की गई है।

