Today Breaking News

गाजीपुर में करोड़ों के गबन में आरोपी उपेंद्र राय पर 82 की कार्रवाई, नोटिस चस्पा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश में रिटायर्ड आईएएस समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से धोखाधड़ी करने वाले गोड़ऊर निवासी उपेंद्र राय के खिलाफ कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस की दबिशें जारी हैं। रविवार को उपेंद्र राय की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने 82 की कार्रवाई शुरू की। कोर्ट के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुनादी कराने के बाद नोटिस चस्पा किया है।

एक महीने की समयावधि में कोर्ट में पेश नहीं होने पर संपत्तियों की कुर्की शुरू की जाएगी। सीओ मुहम्मदाबाद श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि करीमुद्दीनपुर थाने में मुंबई निवासी कारोबारी राहुल शर्मा ने पिछले दिनों गोड़ऊर निवासी उपेंद्र राय के अलावा उसकी पत्नी मयूरी राय, पिता प्रदीप राय और साली सृष्टि राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का काम दिलाने के एवज में 52 लाख रुपए की ठगी की थी। कमल कोच प्राइवेट लिमिटेड का फर्जी डायरेक्टर बनकर चिट्ठी भी जारी कर दिया। इससे पहले साली सृष्टि राय की गिरफ्तारी हो गई और पिता प्रदीप राय भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। उपेंद्र राय, उनकी पत्नी और उनकी मां के खिलाफ तलाश पुलिस ने तेज कर दी है लेकिन पता नहीं चलने पर 82 की कार्रवाई की गई। उपेंद्र राय के गांव में मुनादी कराने के साथ ही नोटिस चस्पा किया गया।

इस समयावधि में नहीं आने पर 83 की कार्रवाई के तहत संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित करने और भगोड़ा होने का आदेश भी जारी कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीओ के अनुसार इन सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्यू वारंट जारी कर रखे हैं और सभी फरार हैं। गाजीपुर समेत इन आरोपितों के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भी इन पर मुकदमा दर्ज है।

पिता और साली की जमानत रोक चुका कोर्ट

गाजीपुर में पुलिस ने उपेंद्र, उसकी पत्नी और साली के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एडीजे कोर्ट पिछले दिनों एनबीडब्ल्यू जारी करने के बाद गिरफ्तार होकर आई उपेंद्र राय की साली सृष्टि राय की जमानत खारिज कर चुकी है। उसकी न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए तल्ख टिप्पणी की थी। वहीं उपेंद्र के पिता और आरोपी प्रदीप राय को 27 सिंतबर को पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले के करहसीं में दबिश देकर दबोच लिया था। बिहार से दिल्ली भागने की फिराक में था। सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

 
 '