Today Breaking News

गाजीपुर में जी का जंजाल बनी सीवर लाइन, जलभराव से राहगीर परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डाली जा रही सीवरेज लाइन शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बन गई है। मरम्मत न होने से गड्ढों में तब्दील सड़कें हादसों का कारण बन रही हैं। टूटी सड़कों पर दिनभर उड़ने वाली धूल लोगों को बीमार बना रही है। शहरवासियों का आरोप है कि सीवर लाइन के काम को लेकर अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासियों ने समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है।

गाजीपुर शहर के तमाम मोहल्लों में सीवर लाइन के लिए सड़कों-गलियों की खुदाई लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। महीनों बाद भी मरम्मत न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। गड्ढों में तब्दील हुई सड़कों पर आए दिन लोग गिरते नजर आते हैं। इसके चलते लोगों का आवागमन दुश्वार हो चुका है।

6 महीने पहले खोदी गई थी सड़क

विकास भवन को जाने वाली सड़क सीवर लाइन के लिए 5 महीने पहले खोदी गई थी। कई महीने बीतने के बावजूद अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। इसके चलते सड़क पर बने गड्ढों और जलजमाव से लोगों का आना-जाना कष्टकारी हो गया है।स्थानीय पवन ने बताया कि कई महीने पहले सड़क खोदी गई। इसकी मरम्मत नहीं की गई। बारिश होने के कारण सड़क पर जगह-जगह जल जमाव हो गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसाय ठप पड़ा है।

शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अंजान

दुकानदार श्रवण कन्नौजिया ने बताया कि अच्छी खासी सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है। लगभग 6 माह पूर्व सीवर के लिए पिचरोड को खोदा गया, जो आज तक मरम्मत नहीं किया गया। लोग आए दिन गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। ओम वर्मा ने बताया कि लोगों के सामने जलजमाव की समस्या भी बनी हुई है। शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभाग के लोग इस समस्या से बेखबर हैं।

 
 '