Today Breaking News

गाजीपुर में विद्युत विभाग की छापेमारी, 12 के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां चतुर्थ खंड के एक्सीयन हेमंत सिंह के नेतृत्व में आज विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र के अवंती,गोंहदा,विसुनपुरा,लहुआर,उमरगंज,नरियावं आदि अन्य गांवों में छापेमारी की। जिसके चलते चोरी में लिप्त लोगों में हडकंम्प मच गया। ग्रामीण कार्रवाई की जद से बचने के लिए अवैध तरीके से लगाए गए केबल को उतारने में लग गए। लोग कटिया कनेक्शन उतारने में लग गए।

बिजली विभाग की छापेमारी में अवैध रूप से बिजली चला रहे 12 लोगों के खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया। जबकि 22 बडे बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। अभियान के तहत ही टीम ने दस लोगों से एक लाख 86 हजार की राजस्व वसूली भी की,अभियान के तहत टीम ने चार उपभोक्ता के कनेक्शन में भार वृद्धि किया,व चार नये इलेक्ट्रिक मीटर भी लगाए।

क्षेत्र में 84 हजार उपभोक्ता

एक्सीएन हेमंत सिंह ने बताया कि जमानियां क्षेत्र में 16 उपकेन्द्र और 49 फीडर हैं, जहां कुल 84 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 20 तहसील क्षेत्र के उपकेन्द्र हैं। बताया कि इन उपकेन्द्रों को प्रतिमाह 26 मिलियन यूनिट यानी (दो करोड़ 60 लाख यूनिट) बिजली की आपूर्ति की जाती है।

मीटर से किसी कीमत पर छेड़छाड़ न करें

मगर विभिन्न फीडरों से लगातार लाइन लॉस की शिकायत मिल रही थी। जिससे पॉवर कॉरपोरेशन एवं प्रबंध निदेशक के निर्देश पर जमानियां क्षेत्र के विभिन्न गावों में‌ अभियान चलाया गया,उन्होंने उपभोक्ताओं को चेताया कि मीटर से किसी कीमत पर छेड़छाड़ न करें,अन्यथा पकडे जाने पर मुकदमा व जुर्माना दोनों हो सकता है।

बिजली को जरूरत के मुताबिक से करें खर्च

अधीशाषी अभियंता ने उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि बकाया बिलो को समय से जमा कर विभाग व सरकार के राजस्व बढोत्तरी में सहयोग करें,साथ ही आह्वान किया कि बिजली जरूरत के मुताबिक खर्च करें,देश हित में विद्युत की खपत भविष्य में किसी आपात परिस्थितियों में काम आ सकती है।

विद्युत चोरों को नहीं जाएगा बख्शा

एक्सईएन हेमंत सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बकाया वसूली में विफल अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी,यह बिजली की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी विजय कुमार,अवर अभियंता इंद्रजीत,हर्षित राय आदि मौजूद रहे।

 
 '