सवि और विनायक को दिखी सई-विराट की शादी की तस्वीर, खुल गया सच?
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार है सीरियल में विराट और पत्रलेखा की ऐनीवर्सरी का ट्रैक लंबे वक्त से चल रहा है। अब शो में दिखाया जाता है कि सवि पार्टी में पहुंचेगी तो विराट के घरवालों का क्या रिऐक्शन होगा। इतना ही नहीं सवि भवानी को ऐसे जवाब देगी कि हर कोई देखता रह जाएगा। तभी विनायक और सवि कहीं चले जाएंगे। विराट सई के पास पहुंचेगा और इल्जाम लगाएगा कि उसकी वजह से विनायक को पता चला कि विराट उसका असली पिता नहीं है और वह घर छोड़कर चला गया। दोनों उसे साथ में खोजने निकलेंगे।
सवि को लेने पहुंचा विराट
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दिखाया जाता है कि सई सवि को विराट की ऐनीवर्सरी में नहीं भेजना चाहती। इस बात से विनायक नाराज हो जाता है वहीं सवि भी गुस्सा हो जाती है। विराट सवि को लेने उसके घर पहुंचता है तो सई राजी हो जाती है। वह उसकी वही फ्रॉक पहनाकर भेजती है जो सवि ने अपने पिता से मिलने के लिए रखी थी। विराट और सवि को साथ में खेलते देख सई इमोशनल हो जाती है।
सवि ने दिया भवानी को जवाब
सवि चव्हाण निवास पहुंचती है तो हर किसी का ध्यान उसकी ओर होता है। उस पर घरवालों को प्यार आ जाता है लेकिन भवानी उससे ठीक से बात नहीं करती। विनायक सवि से बोलता है कि ये उसकी बड़ी आजी हैं। सवि उन्हें बड़ी आजी बोलती हैं तो भवानी उसे झिड़क देती है। इसके बाद सवि उनका नाम लेकर बुलाती है तो सब हंस पड़ते हैं और भवानी चिढ़ जाती है। इस बीच सई डरती रहती है कि कोई वहां उसकी बेटी का दिल न दुखा दे।
बच्चों को पता चला सई-विराट का सच
सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक, विनायक सवि को अपना घर दिखाने ले जाता है और दोनों बच्चों को विराट और सई की शादी की तस्वीर दिख जाती है। इसके बाद दोनों वहां से गायब हो जाते हैं। विराट सोचता है कि सई ने विनायक को बता दिया कि वह गोद लिया हुआ है। पाखी और विराट सई से झगड़ने पहुंचते हैं। इसके बाद विराट और सई साथ में वीनू को खोजने निकलते हैं।
