गाजीपुर कोतवाली में भाजपाइयों का हंगामा, दिया अल्टीमेटम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनिया ग्राम के पूर्व प्रधान एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अशोक गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सोमवार को भाजपा एवं व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भुड़कुड़ा कोतवाली पहुंच विरोध जताया। प्रतिनिधिमंडल ने घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर की गिरफ्तार न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं हुआ है। सीधे पार्टी पर हुआ है। अपराधी शातिर किस्म का है। पूर्व में भी घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसकी गिरफ्तारी निश्चित रूप से जल्द से जल्द होनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष बोले-कार्यकर्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कार्यकर्ताओं पर हमला किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। घटना के 4 दिन हो गए हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। यह उचित नहीं है। लोगों का कहना है अपराधी अवैध रूप से रेलवे की जमीन अधिग्रहण कर रेस्टोरेंट्स चलाता है और अपराधियों को प्रश्रय देता है। कई मामलों में वह वांछित है, निश्चित रूप से ऐसे घृणित मानसिकता के अपराधियों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। पर अफसोस अभी भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।
व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पार्टी के लोगों ने कोतवाल को 3 दिनों का समय दिया। कहा कि जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो अन्यथा आगे की रणनीति बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और व्यापारी मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
विरोध जताने वाले व्यापारी
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता, महामंत्री द्वय धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान रामाधार गुप्ता, दयाशंकर सिंह, कैलाश वर्मा,अटल सिंह, सचिन चौरसिया, गोपाल गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, विजय मद्धेशिया, श्रवण गुप्ता, सुदामा यादव, विक्की शर्मा, सोनू सिंह, कमलेश यादव, धीरेंद्र सिंह, खरचु गुप्ता, शिव सिंह, यशवंत चौहान, धर्मेंद्र चौरसिया, बंटी गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं व्यापारी मौजूद रहे।
