Today Breaking News

गाजीपुर में ऑडिटोरियम और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, खामियां देख डीएम ने लगाई फटकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम और मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने ऑडिटोरियम निर्माण में बनाये गये बीम और दीवार का लेवल सही नहीं होने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। एक सप्ताह में सही कराने का निर्देश दिया।

मेडिकल कालेज में लेक्चर हाल एवं अन्य दीवाराें पर सीलन लगे होने और ब्वाॅज हास्टल में साफ-सफाई का अभाव, गन्दे पड़े वाटर कूलर, हॉस्टल के भवन पर लिफ्ट के लिए छोड़े गये स्थान को खुला पड़ा देखकर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई। एक सप्ताह में दीवार की सीलन दूर करने और 24 घंटे में लिफ्ट वाले स्थान को पैक कराने और शौचालयों की सफाई के निर्देश दिए।

नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य को देखा

डीएम आर्यका अखौरी सबसे पहले निर्माणाधीन आडिटोरियम हाल पहुंची। वहां उन्होंने कार्यदायी संस्था से परियोजना के प्रारम्भ होने की अवधि, बजट आवंटन और परियोजना के पूर्ण होने की अवधि एवं कार्याें में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जानकारी ली। नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य को देखा।

उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जांच सरकारी लैब में ही कराई जाये। निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी से मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए 31 जनवरी 2023 आडिटोरियम पूर्ण कर हैण्डओवर करने का निर्देश दिया।

दिसम्बर 2022 तक निर्माण पूरा करने का निर्देश

डीएम ने महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज पहुंचकर टीचिंग हॉल, गर्ल्स-ब्वायज हॉस्टल, डाईनिंग हाल का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से शिक्षण कार्य और उनकी समस्याएं जानी। जिलाधिकारी ने गर्ल्स एवं ब्वायज हास्टल में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देख मजदूरों की संख्या बढ़ाकर दिसम्बर 2022 तक निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 
 '