Today Breaking News

मामी के इश्क़ में भांजे ने सऊदी से लौटे मामा की हत्या की, बियर पिलाई फिर मामा की पीठ पर मारी गोली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बिजनौर. मामा फारुख सऊदी से लौटकर बिजनौर में रहने लगे। अब हम और मामी मिल नहीं पाते थे। हमनें मामा की हत्या का प्लान बनाया। इसमें अपने एक दोस्त को भी शामिल किया। मामा को असरगरपुर के जंगल ले जाकर बीयर पिलाई। फिर उनकी पीठ पर 2 गोली मारी। सिर को ईंट से कूचा और गला दबाया।
ये आरोपी पत्नी अमरीन है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
ये कहना है आरोपी भांजे मेहरबान का, जिसने मामी से अफेयर में मामा की हत्या कर दी। घटना सोमवार शाम की है। पुलिस ने मंगलवार को एनकाउंटर के बाद आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। आरोपी मामी अमरीन को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

अब पढ़िए कबूलनामा...
बिजनौर से 20 किलोमीटर दूर मोहल्ला ढोल कियान निवासी फारुख की सोमवार शाम असरगरपुर के जंगल में लाश मिली। किसानों की सूचना पर पुलिस जंगल पहुंची। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की।
ये फारुख की तस्वीर है, जिसकी भांजे ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मंगलवार देर रात पुलिस ने भांजे मेहरबान (27) और उसके दोस्त उमर (25) को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। मेहरबान के पैर में गोली लगी है। जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

मेहरबान ने बताया, 7 साल पहले मामा फारुख की शादी अमरीन (30) से हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हैं। फारुख सऊदी में रहकर नौकरी करता था। मेरा और रिश्ते के मामा फारुख का घर आमने-सामने है। मैं फेरी लगाता हूं।

करीब 5 साल पहले मेरे और मामी अफरीन के बीच करीबियां बढ़ीं। हम लोग फोन पर बात करने लगे। इसके बाद हमारे बीच अफेयर शुरू हो गया। हम बाहर मिलने लगे। मैं फेरी लगाने के बहाने उसके घर भी जाने लगा। हम लोग रिश्तेदार हैं तो घर जाने में कोई दिक्कत भी नहीं थी। इस बीच किसी ने मामा को हमारे अफेयर की जानकारी दे दी।

मेहरबान ने बताया, पहले तो मामा अमरीन को सऊदी बुलाने लगे। लेकिन वो वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो 3 साल पहले मामा ही वापस आ गए। यहां वो गाड़ी चलाने लगे। अफेयर की वजह से फारुख का पत्नी से रोजाना झगड़ा होता था।
मेहरबान को पैर में गोली लगी है। पुलिसवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामा रोजाना मामी से मारपीट करते थे उनके आने के बाद मेरा-अमरीन का मिलना मुश्किल हो गया। घर पर भी ये बात सब जान गए थे। बहुत मुश्किल से हमारी बात हो पाती, वो भी कभी-कभी। वो मामा से मेरे साथ रहने की जिद करती थी। इस बात को लेकर मामा और उसके बीच बहुत झगड़ा होता था। मामा उसके साथ मारपीट भी करते थे।

ये सब मुझे अच्छा नहीं लगता था। अमरीन भी मेरे साथ रहना चाहती थी। तभी हम दोनों ने मामा की हत्या का प्लान बनाया। अमरीन ने पति की हत्या करने के लिए मुझे सोने की अंगूठी भी गिफ्ट की थी।

आरोपी ने बताया, उनको बात करने के बहाने जंगल ले गए। वहां मैं, मेरा दोस्त और मामा ने साथ बैठकर बीयर पी। जब उन्हें नशा चढ़ गया तो उनपर पहली गोली मैंने चलाई। लेकिन निशाना चूक गया। फिर उमर ने मामा की पीठ पर 2 गोली मारी।

आरोपी पत्नी की तलाश जारी है- एसपी सिटी मामले में एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि एनकाउंटर में आरोपी मेहरबान के पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा, मृतक की बाइक और अंगूठी बरामद की गई है। आरोपी मामी की तलाश जारी है। मेहरबान अपने घर का अकेला बेटा है। इसकी 4 बहने हैं। दूसरा आरोपी उमर मजदूरी करता है।
 
 '