गाजीपुर में जमीन हड़पने के लिए अंधे भाई की हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने जमीन के लालच में अपने अंधे भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वकील यादव (52) ने अपने बेटे संदीप यादव के साथ मिलकर भाई नगीना यादव की गला काटकर हत्या की थी।
थाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुजुर्गा तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। वकील यादव ग्राम बुजुर्गा (कोठवा) का रहने वाला है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 5/6 मई की रात को उसने अपने बेटे के साथ मिलकर अंधे भाई नगीना यादव की हत्या की। हत्या का मकसद नगीना की जमीन हड़पना था। घटना के बाद से वह पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर छिप रहा था।
आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें धारा 323, 325, 147, 504 और 506 के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मालूम हो कि सोमवार की देर रात एक आटा चक्की पर सो रहे 50 वर्षीय दृष्टिहीन व्यक्ति रामनगीना यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। रामनगीना बचपन से ही दोनों आंखों से दृष्टिहीन थे। वे मंदिर में पूजा-पाठ करते थे। गांव में घूम-घूमकर अपना जीवन यापन करते थे। वे रोजाना की तरह सोमवार रात को भी आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। चक्की का मालिक अंदर कमरे में सो रहा था। रात में अचानक शोर सुनकर चक्की मालिक बाहर आया। उसने देखा कि रामनगीना खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हैं।