गाजीपुर में STP निरीक्षण और नालों में बायोरेमिडिएशन पर दिए निर्देश, गंगा किनारे बनेगी समिति - DM
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति और पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद गाजीपुर के एसटीपी से घरेलू सीवेज कनेक्टिविटी की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण समिति को नियमित रूप से एसटीपी का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही गंगा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के 34 नालों में बायोरेमिडिएशन कार्य सुचारू रूप से कराने को कहा।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को मरदह विकास खंड के गोविंदपुर, बरही, गुलाल सराय और नसरतपुर ग्राम पंचायतों के पास नहर के समीप खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने डीएफओ को गंगा किनारे की ग्राम पंचायतों में गंगा समिति गठित करने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों में जिला आर्द्र भूमि समिति के गठन के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायतों में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण के लिए कम से कम एक स्थल चयनित करने को कहा गया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, समिति के नामित सदस्य शैलेष राम, डीएफओ विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।