गाजीपुर नंदिनी हॉस्पिटल फायरिंग मामले में दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदिनी हॉस्पिटल में फायरिंग और वसूली की धमकी देने वाले दो नामजद बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह बरहपुर में हुई इस कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में उनके बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का नाम अमन यादव है, लेकिन उनकी पहचान अलग है:
अमन यादव, पुत्र अजय सिंह यादव, सकरा गांव का मूल निवासी, वर्तमान में बरहपुर में रहता है।
अमन यादव, पुत्र अंगद यादव, बेलसड़ी गांव का निवासी।
दोनों की उम्र 22 वर्ष है।
बरामद हथियार
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 32 बोर पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, एक खोखा कारतूस और एक 315 बोर तमंचा बरामद किया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए नंदगंज पीएचसी भेजा गया।
सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि नंदिनी हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले हुई फायरिंग के बाद बदमाशों ने धमकी भरा लेटर भेजकर वसूली की कोशिश की थी। सीसीटीवी फुटेज और लेटर के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान की। पूछताछ में बदमाशों ने जुर्म कबूल किया और जेल जाने के डर से भागने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। बरहपुर के नंदिनी हॉस्पिटल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। दीवारों और दरवाजों पर गोलियों के निशान मिले, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत है।